Nojoto: Largest Storytelling Platform

#बच्चों_की_दीनी_तर्बीयत अकसर वालिदेन (parents)

#बच्चों_की_दीनी_तर्बीयत

  अकसर वालिदेन (parents) मुझसे पूछते हैं कि इस ज़माने में बच्चों की दीनी तर्बीयत के लिये क्या किया जाए। मेरा जवाब हमेशा एक रहता है,  कि बच्चों की तर्बीयत से पहले ख़ुद अपनी तर्बीयत कीजिये। 

  मौजूदा ज़माने में बच्चों के बिगाड़ का असल सबब बाहरी माहौल नही है, बल्कि घर के अन्दर का माहौल है। ये वालिदेन ही हैं जो घर का माहौल बनाते हैं। जब तक घर के अन्दर का माहौल हकीकी मअना में दीनी (यानी आख़िरत पसन्द) माहौल न बनाया जाए, बच्चों के अन्दर कोई इस्लाह नहीं हो सकती ।

(मौलाना वहीदउद्दीन ख़ान, from book : #khandani_zindegi) Lumbini Shejul pooja negi# Suman Zaniyan vinodsaini Poonam Singh
#बच्चों_की_दीनी_तर्बीयत

  अकसर वालिदेन (parents) मुझसे पूछते हैं कि इस ज़माने में बच्चों की दीनी तर्बीयत के लिये क्या किया जाए। मेरा जवाब हमेशा एक रहता है,  कि बच्चों की तर्बीयत से पहले ख़ुद अपनी तर्बीयत कीजिये। 

  मौजूदा ज़माने में बच्चों के बिगाड़ का असल सबब बाहरी माहौल नही है, बल्कि घर के अन्दर का माहौल है। ये वालिदेन ही हैं जो घर का माहौल बनाते हैं। जब तक घर के अन्दर का माहौल हकीकी मअना में दीनी (यानी आख़िरत पसन्द) माहौल न बनाया जाए, बच्चों के अन्दर कोई इस्लाह नहीं हो सकती ।

(मौलाना वहीदउद्दीन ख़ान, from book : #khandani_zindegi) Lumbini Shejul pooja negi# Suman Zaniyan vinodsaini Poonam Singh