*"सुविचार"* *"Date-30/5/19"* *"Day-Thursday"* "भय".... "भय" सबको होता हैं चाहें वो "पशु" 🐒हो, "पक्षी" 🐦 हो, या "मनुष्य" 👨🏻🦰.... वास्तविकता में "मनुष्य" "भय" को अपने साथ लेकर ही "जन्म" लेता है तो फिर इस "भय"... से "भय" कैसा? यदि "भय" बुरा "भाव" होता तो... क्या हम इसे साथ लेकर "जन्म" लेते...? वास्तविकता में "भय" हमें बढ़ने के लिए "प्रेरित" करता हैं... अब देखिए ना.... "जीवन" जाने का "भय" ... आपसे "स्वयं" की "सुरक्षा" करवाने का "प्रयास" करता हैं..., "अपमान" का "भय"..."सदाचार" की ओर "बढाता" हैं... किसी "प्रिय को खो देने" का "भय" उसके लिए "कर्तव्य" "पालन" करने के लिए "प्रेरित" करता हैं... किन्तु यह "भय" ... यह "भय" "बुरा" तब बन जाता है जब आप इसे अपने ऊपर "हावी" हो जाने देते हो.. इसके लिए कुछ "प्रयास" नहीं कर पाते हो, इसलिए यदि इस "भय" को "उपयोग" में लाना हैं, तो आपको "स्वयं" ही इस "भय" पर "हावी" हो जाना होगा,तो "तोड़" दिजिये इस भय की "सीमाएं" ... अपनी "आत्मा" को छोड़कर ओरो के "समक्ष" "सर" मत "झुकाइए" और स्मरण रखिए... जब "अंधकार" से डरना छोड़ दोगे... तभी "दीपक" बनकर "प्रकाश" ☀ दे पाओगे... Bý-Åťüľ Şhãřmå 🖊️🖋️✨✨ *"सुविचार"* *"Date-30/5/19"* *"Day-Thursday"* "भय".... "भय" सबको होता हैं चाहें वो "पशु" 🐒हो, "पक्षी" 🐦 हो, या "मनुष्य" 👨🏻🦰.... वास्तविकता में "मनुष्य" "भय" को अपने साथ लेकर ही "जन्म" लेता है