कभी देश की राजनीतिक पार्टियों की एकजुटता देखनी हो तो, आप दो मुद्दों को ध्यान से देखना। इन्हीं दो मुद्दों पर वो एक ज़ुबान में बात करती हैं। १) तेंदुलकर/रंगराजन समिति के हिसाब से गरीबी तय करने वाली पार्टियों को अपनी तनख्वाह बेहद कम लगती हैं और उसकी तुलना वो ब्रिटेन के सांसदों से करती हैं। २) महिलाओं को लेकर उनका रवैया। कहने की जरूरत नहीं, वो उनके बारे में कैसे ख़्याल रखती हैं। उनके स्टार नेता आये दिन ये हमें याद दिला ही देते हैं। #PoliticsInIndia #Sexism #Poverty #Misogyny #YQdidi #YQbaba