जहां बोलियों ये ज्यादा गोलियों की मचती है हाहाकार प्रिये, हां मैं वहा से हूं, जिसे कहते हैं बिहार प्रिये । जहां UPSC में रिजल्ट ऐसा, मानो जैसे चमत्कार प्रिये, हां मैं वहां से हूं, जिसे कहते हैं बिहार प्रिये । जहां जन्मी सीता मैया, हुआ प्रभु राम का सत्कार प्रिये, हां मैं वहां से हूं, जिसे कहते हैं बिहार प्रिये । जहां गंगा के घाट की सुंदरता, मानो करती हो श्रृंगार प्रिये, हां मैं वहां से हूं, जिसे कहते हैं बिहार प्रिये । जो हर साल उठ खड़ा हो जाता, चाहे जितना डुबो दे बाढ़ प्रिये, हां मैं वहां से हूं, जिसे कहते हैं बिहार प्रिये । जहां बना प्रथम विश्वविद्यालय, मिला दुनिया को ज्ञान का भंडार प्रिये, हां मैं वहां से हूं, जिसे कहते हैं बिहार प्रिये । जहां प्रेम में आशिक हाथों से, काट देते हैं पहाड़ प्रिये, हां मैं वहां से हूं, जिसे कहते हैं बिहार प्रिये । जहां हर घर में नेता और अफसर का है मिलनसार प्रिये, हां मैं वहां से हूं, जिसे कहते हैं बिहार प्रिये । जहां जन्में महान अशोका, जिन्होंने जीता सारा संसार प्रिये, हां मैं वहां से हूं, जिसे कहते हैं बिहार प्रिये । जहां का छठ है महापर्व, और हठ है सबमें अपार प्रिये, हां मैं वहां से हूं, जिसे कहते हैं बिहार प्रिये । जहां हर हाथ में बंदूकें, पर दिल में रहता है प्यार प्रिये, हां मैं वहां से हूं, जिसे कहते हैं बिहार प्रिये । ©Amannn #बिहार_दिवस ❤️ #Moon