जॉन एलिया और वसीम बरेलवी साहब के पुरातन चहेते,स्वभाव से सहज और व्यवहार से कर्मनिष्ठ,अपनी मित्र मंडली द्वारा स्वघोषित बी०टी०सी प्रशिक्षण के दौरान अम्बेडकर नगर वाली ऐनकधारी मैडम के भीरु प्रेमी,प्रशिक्षण के समय प्रिंसिपल सर के आभासी लाठी(स्कॉउट गाइड वाला लट्ठ)से पूर्ण रूप से आशीर्वाद अर्जित करने वाले,प्रेमिकविहीन कक्षाकक्ष में सर को देश के आजादी का सही तिथि न बता पाने वाले महान क्रांतिकारी, गुनाहों का देवता,गोदान,चित्रलेखा, वैशाली की नगरवधू तथा रश्मिरथी जैसे रचनाओं पर अपना विशेष मत रखने वाले, सरकार के मुख्य आर्थिक नियोजन कार्यक्रम(आबकारी विभाग)के स्टार प्रचारक,विशेष पल(चषक के सम्पर्क में आने के उपरांत)एक विशेष शायर,गायक व एक वरिष्ठ अंग्रेजी वक्ता,नवागत घरेलू पिच और प्राथमिक विद्यालय वाली क्रिकेट पिच के ऑलराउंडर खिलाड़ी,पेशे से प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक किंतु जेब से अत्यंत खर्चीले(हालांकि गृहमंत्री के आने से कुछ हद तक नियंत्रण हुआ है।),कालांतर में बहुवचन में त्यागे गए प्रेमिका के आतुर प्रेमी,एक अत्यंत ही सुंदर और सुशील पत्नी(गोराई में इनको भी मात देने वाली) और एक प्यारी बिटियां के जेंटलमैन पापा,तथा देवेंद्र पासी(ताड़ी व्यापारी,जहानागंज)और संभावी दुल्हेराजा संजय भाई(प्राथमिक शिक्षक)कप्तानगंज समेत हम सबके{खासतौर से मेरे} बहुत ही अजीज मित्र भाई रजनीश दुग्गल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व अशेष शुभकामनाएं। महादेव जी की कृपादृष्टि बनी रहे। 🎂🎈🥰🎉🥳🔥😍 ©Durgesh Tiwari..9451125950 #BirthDay rj