Nojoto: Largest Storytelling Platform

माना बिहार बाढ़ में बह जाती है, ढह जाती है धरती सुख

माना बिहार बाढ़ में बह जाती है, ढह जाती है
धरती सुखाढ़ में सुख जाती है, फसल मर जाती है।
प्रकृति का कोप यहाँ क़हर बन कर गिरता है 
किसान-मजदूर, फसलहिन-बेरोजगार भूखा मरता है ।।
यहाँ की हवा भी जहरीली, अब धुँध से भर गई है 
शहर इसके विश्व-पटल पर प्रदूषण से पट गई है ।
खेत-खलिहान, नदी-नाला प्लास्टिक से लद गई है 
पेड़ों की कटाई, अकाल-मौत की खबर लाई है ।।
छोड़ो ना !
रहने देते हैं 
जो बीत गया उसे जाने देते हैं ।
अब पर्यावरण का बच्चे-जैसा ख्याल रखते हैं 
आहिस्ता हिं सही !
प्रदूषणमुक्त-हरियालीपुर्ण बिहार रचते हैं
आओ मिलकर नया बिहार रचते हैं ......

✍Shashi Nandan✍ #bihar_diwas #bihar_divas #bihar_day
माना बिहार बाढ़ में बह जाती है, ढह जाती है
धरती सुखाढ़ में सुख जाती है, फसल मर जाती है।
प्रकृति का कोप यहाँ क़हर बन कर गिरता है 
किसान-मजदूर, फसलहिन-बेरोजगार भूखा मरता है ।।
यहाँ की हवा भी जहरीली, अब धुँध से भर गई है 
शहर इसके विश्व-पटल पर प्रदूषण से पट गई है ।
खेत-खलिहान, नदी-नाला प्लास्टिक से लद गई है 
पेड़ों की कटाई, अकाल-मौत की खबर लाई है ।।
छोड़ो ना !
रहने देते हैं 
जो बीत गया उसे जाने देते हैं ।
अब पर्यावरण का बच्चे-जैसा ख्याल रखते हैं 
आहिस्ता हिं सही !
प्रदूषणमुक्त-हरियालीपुर्ण बिहार रचते हैं
आओ मिलकर नया बिहार रचते हैं ......

✍Shashi Nandan✍ #bihar_diwas #bihar_divas #bihar_day