Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत हो चुका बर्बादी का रोना आज गीत आज़ादी के गाये

बहुत हो चुका बर्बादी का रोना
आज गीत आज़ादी के गायेंगे। 
बेरंग हो चुकी इस ज़िंदगी में 
आज हम तिरंगा इक रंग जायेंगे। 
कुर्बानी का रंग कुछ रंग अमन का
हरा भरा रंग भर देंगे अपने चमन का। 
हर तरफ खुशियों के फूल खिल जायेंगे। 

बहुत हो चुका बर्बादी का रोना
आज गीत आज़ादी के गायेंगे। 

गरीबों कुचलों के आँसू पोंचे
हाथ थाम उनका कुछ सोचें। 
हर हाथ को काम दें 
पैरों पर उन्हें खड़ा करें। 
अपने हिंदुस्तानी होने का हक अदा करें। 
देखो कैसे फिर सबके दिल मिल जायेंगे। 

बहुत हो चुका बर्बादी का रोना
आज गीत आज़ादी के गायेंगे। 

बी डी शर्मा चण्डीगढ़ 
15.08.2020
 आज़ादी के गीत
बहुत हो चुका बर्बादी का रोना
आज गीत आज़ादी के गायेंगे। 
बेरंग हो चुकी इस ज़िंदगी में 
आज हम तिरंगा इक रंग जायेंगे। 
कुर्बानी का रंग कुछ रंग अमन का
हरा भरा रंग भर देंगे अपने चमन का। 
हर तरफ खुशियों के फूल खिल जायेंगे। 

बहुत हो चुका बर्बादी का रोना
आज गीत आज़ादी के गायेंगे। 

गरीबों कुचलों के आँसू पोंचे
हाथ थाम उनका कुछ सोचें। 
हर हाथ को काम दें 
पैरों पर उन्हें खड़ा करें। 
अपने हिंदुस्तानी होने का हक अदा करें। 
देखो कैसे फिर सबके दिल मिल जायेंगे। 

बहुत हो चुका बर्बादी का रोना
आज गीत आज़ादी के गायेंगे। 

बी डी शर्मा चण्डीगढ़ 
15.08.2020
 आज़ादी के गीत
ckjohny5867

CK JOHNY

New Creator