#लखीमपुर #रामपुर #पीलीभीत #मुरादाबाद #बहराइच #गोंडा #सीतापुर #बाराबंकी #लखनऊ #बरेली #बिजनोर #हरदोई #बदायूं #उत्तराखंड #बलरामपुर #श्रावस्ती #अमरोहा #सिद्धार्थनगर #महराजगंज #गोरखपुर #बस्ती #नेपालगंज #धनगढ़ी #आफत की बरसात (5 से 10 #अक्टूबर के बीच ) 5 दिन की संभावित वर्षा (200 से 500 मिलीमीटर) ,कही कहीं 700 से 800 मिलीमीटर ,तेज़ हवा के साथ भारी से अति भारी बरसात प्रभाव –खेतो में पड़ी फसल नष्ट हो सकती है धान की लगी फसल गिर सकती है ,खेत पानी मे डूब सकते है ,निकासी के लिए तुरंत उपाय करके रक्खे पहाड़ो पर जाने से बचे ,लंबी छुट्टी का कार्यक्रम तुरंत बदले ,(#नेपाल ,#उत्तराखंड के कई इलाकों तथा उससे लगे #उत्तरप्रदेश के जिलो में भीषण वर्षा संभव ,नदी ,नाले उफान पर आ सकते है । कारण - #कमदबाव के क्षेत्र का #पश्चिमीविक्षोभ द्रोणिका से उप्र के आसपास मिलना ,*जिससे #अरबसागर #बंगाल की खाड़ी से व्यापक मात्रा में नमी का आना ,विभिन्न बड़े मौसमी #मॉडल ये बता रहे #ecmwf #gfs Note–भविष्य में तीव्रता घट या बढ़ सकती है ,सतर्क रहना जरूरी है,ये भविष्यवाणी नमी की मात्रा और #मॉडल पर आधारित है । ©Sunil #Happy