Nojoto: Largest Storytelling Platform

छोटे थे तो मां बाप के उंगलियों के सहारे , ज़मीन पर

छोटे थे तो मां बाप के उंगलियों के सहारे , ज़मीन पर पाव रखना सीखा , थोड़े बड़े हुए तो दादा _ दादी से रिश्ते नाते बढ़ो का सम्मान करना सिखा , समय के परिवर्तन ने और बढ़ती उम्र के सिकंज ने दुनिया दारी के पन्नों को सिखाया,  जब उम्र बढ़ चली सामाजिक रीति रिवाजो के साथ वैवाहिक जीवन में प्रवेश कर, पति के साथ सर्वज्ञ समर्पण कर, उनके उंगलीयो के दामन पकड़  आगे जीवन जीना सीखते है । ।

©Naveen Pratima
  #Hubby #naveenpratima #Pratimapandey #N_P_P #Pandey #Azamgarhexprees #Azamgarh