गूंगा देख रहा रंगीन जहाँ पर बोल नही सकता है अपनमन का भेद किसी से खोल नहीं सकता है शब्द हृदय में घूम रहें है प्रकट करे वो कैसे दुनिया से संपर्क करे वो पशु पक्षी के जैसे आँसू टपकाये गर अपना समझें लोग दुःखी है होठों पर मुश्कान देखकर कहते लोग सुखी है बेखुद जीवन का सूनापान कोई नहीं भर सकता कोई नहीं मिलता हमराही गर जीवन में थकता ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #गूंगा