Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर थोड़ा गहराई से समझे तो मुझे लगता है कि लॉकडाउन

अगर थोड़ा गहराई से समझे तो मुझे लगता है कि लॉकडाउन में बिना व्यवधान के मिले समय, बेसिक इंटरनेट और आपकी मेहनत से आप इस लॉकडाउन अवधि में एक साल के बराबर की तैयारी कर सकते हैं। 'आहत को राहत देने के जिस मूल मंतव्य और आदर्श लक्ष्य के साथ आप जिस  सेवा में जाना चाहते हैं ,वही गांभीर्य आपको इस 'आफ़त में राहत दिखा सकता है। तैयारी करने वाले अभ्यर्थी के लिए बिना व्यवधान का समय एक वरदान है। अब भी अगर कोई ये कहता है कि उसे समय नहीं मिल पाया परीक्षा की तैयारी के लिए तो यक़ीन मानिए कि उसकी एकाग्रता,अनुशासन और समय-प्रबंधन में ही दिक्कत है और जिसके पास यह नहीं है, उसके लिए फिर किसी भी सेवा में जगह भी नहीं है। 
पढ़िए क्योंकि अगर आपके सपने पूरे नहीं हुए तो ये "मलाल" जीने नहीं देगा कि समय था आपके पास,लेकिन आप स्वयं ही अस्त-व्यस्त थे। 
हाँ, एक और बात....जिंदगी की खूबसूरती यही है कि आप जब चाहें, जैसे चाहें, इसमें रंग भर सकते हैं। तो भरिए उम्मीद _ _ के रंग, सपनों को पूरा करने के लिए पसीने के रंग।
अशेष शुभकामनाऐ!
आपका साथी:- Deepak  Tiwari 
#Exam#Upsc#Rpsc#Successmantra
#LockDownDiary...
अगर थोड़ा गहराई से समझे तो मुझे लगता है कि लॉकडाउन में बिना व्यवधान के मिले समय, बेसिक इंटरनेट और आपकी मेहनत से आप इस लॉकडाउन अवधि में एक साल के बराबर की तैयारी कर सकते हैं। 'आहत को राहत देने के जिस मूल मंतव्य और आदर्श लक्ष्य के साथ आप जिस  सेवा में जाना चाहते हैं ,वही गांभीर्य आपको इस 'आफ़त में राहत दिखा सकता है। तैयारी करने वाले अभ्यर्थी के लिए बिना व्यवधान का समय एक वरदान है। अब भी अगर कोई ये कहता है कि उसे समय नहीं मिल पाया परीक्षा की तैयारी के लिए तो यक़ीन मानिए कि उसकी एकाग्रता,अनुशासन और समय-प्रबंधन में ही दिक्कत है और जिसके पास यह नहीं है, उसके लिए फिर किसी भी सेवा में जगह भी नहीं है। 
पढ़िए क्योंकि अगर आपके सपने पूरे नहीं हुए तो ये "मलाल" जीने नहीं देगा कि समय था आपके पास,लेकिन आप स्वयं ही अस्त-व्यस्त थे। 
हाँ, एक और बात....जिंदगी की खूबसूरती यही है कि आप जब चाहें, जैसे चाहें, इसमें रंग भर सकते हैं। तो भरिए उम्मीद _ _ के रंग, सपनों को पूरा करने के लिए पसीने के रंग।
अशेष शुभकामनाऐ!
आपका साथी:- Deepak  Tiwari 
#Exam#Upsc#Rpsc#Successmantra
#LockDownDiary...