Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 24) में आपका

White सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 24) में आपका स्वागत है!
मालिक--यही लड़का है!
कर्मचारी--अपना सर हिलाते हुए जी हां!
मालिक नंदू के तरफ देखते हुए, पढ़े लिखे हो!
नंदू--जी हां!
मालिक--तुम्हारा नाम क्या है!
नंदू अपना नाम बताता है,
मालिक को नंदू का भोलापन बेहद पसंद आता है और कल से आने के लिए कहते हैं!
नंदू--कल से क्यों अभी से क्यों नहीं?
मालिक मुस्कुराते हुए ठीक है भाई अभी से काम पर लग जाओ,मालिक अपने पिए से नंदू को काम समझाने के लिए कहता है,नंदू पिए के साथ कार्यस्थल पर पहुंचता है,
नंदू वहां पर रखें औजार का निरीक्षण करने लगता है,
वहां पर पहले से कार्यरत मजदूर नंदू को अपने साथ काम में सम्मिलित कर लेता है,नंदू फुर्ती के साथ कार्य में व्यस्त हो जाता है!कर्मचारी भी वहां से अपने ड्यूटी के लिए निकल पड़ता है!

©writer Ramu kumar #good_night #writerramukumar#life हिंदी फिल्म Anshu writer  Tanvi Ahir  Neha verma  Sm@rty Divi P@ndey  Sk
White सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 24) में आपका स्वागत है!
मालिक--यही लड़का है!
कर्मचारी--अपना सर हिलाते हुए जी हां!
मालिक नंदू के तरफ देखते हुए, पढ़े लिखे हो!
नंदू--जी हां!
मालिक--तुम्हारा नाम क्या है!
नंदू अपना नाम बताता है,
मालिक को नंदू का भोलापन बेहद पसंद आता है और कल से आने के लिए कहते हैं!
नंदू--कल से क्यों अभी से क्यों नहीं?
मालिक मुस्कुराते हुए ठीक है भाई अभी से काम पर लग जाओ,मालिक अपने पिए से नंदू को काम समझाने के लिए कहता है,नंदू पिए के साथ कार्यस्थल पर पहुंचता है,
नंदू वहां पर रखें औजार का निरीक्षण करने लगता है,
वहां पर पहले से कार्यरत मजदूर नंदू को अपने साथ काम में सम्मिलित कर लेता है,नंदू फुर्ती के साथ कार्य में व्यस्त हो जाता है!कर्मचारी भी वहां से अपने ड्यूटी के लिए निकल पड़ता है!

©writer Ramu kumar #good_night #writerramukumar#life हिंदी फिल्म Anshu writer  Tanvi Ahir  Neha verma  Sm@rty Divi P@ndey  Sk