तलातुम सी उठ रही हैं तेरे प्यार की लहरें मेरे सीने में, इकरार-ए-मोहब्बत कर ले तो मजा आ जाए जीने में। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "तलातुम" "talaatum" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है ज्वार, समुद्री तूफान, लहरों का तेज़ होना एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है dashing of waves, sea storm, high tide, upheaval. अब तक आप अपनी रचनाओं में ज्वार, समुद्री तूफान शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द तलातुम का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- दिल के सागर में जो हर शाम-ओ-सहर उठते हैं वो तलातुम कभी बाहर नहीं देखे जाते