•| 3 हाइकु |• दुनिया एक चेहरें हैं अनेक किसको माने। बदलते हैं हमेशा सच्चे झूठे पल पल में। दिखावा नहीं खुद से वादा कर तू खुदा बन। हिन्दी हाइकु में syllable नहीं अक्षरों का महत्व होता है। प्रथम पंक्ति में 5, दूसरी में 7 और तीसरी में फिर 5 अक्षरों के संयोग से कुल 17 अक्षरों की कविता को हाइकु कहा जाता है। संयुक्त अक्षर को एक ही अक्षर माना जाता है जैसे "सच्चे" शब्द में 2 ही अक्षर है।। _______________________________________ Salut writers!