Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहले गुरू पिता वो एक्टर बङे कमाल के है, अपना किरदा

पहले गुरू पिता
वो एक्टर बङे कमाल के है,
अपना किरदार बखूबी निभाते हैं,,
पर ये थकान आंसू अकेलापन पता नहीं कैसे छुपाते है,,
कंधों पर बोझ है फिर भी झुकते नहीं,
मै भुखा ना सो जाऊं इसलिए कमाने निकल जाते है
पर भारी बरसात में भी वो रूकते नहीं,,
खुद को चोट लगे तो झुठा हंसकर टाल देते हैं,
एक पापा ही तो है जो हमपे आयी  हर मुसीबत को सम्भाल लेते हैं,,
खेतो की वो मेहनत देखकर मेरे भी पसीने छूट जाते हैं,
एक बार तो बता दो पापा आप ये सब कैसे कर पाते हैं,,
कभी जिंदगी ने फसाया तो मैं हार गया,
मैने भले ही घुटने टेक दिए
पर उसने मेरे सपनों को कभी हारने नही दिया,,

©Sanjay Rao
  #Pahle pahle guru pita #Teachersday
sanjay3184828281369

Sanjay Rao

Bronze Star
Super Creator

#Pahle pahle guru pita #Teachersday #कविता

106 Views