Nojoto: Largest Storytelling Platform

# अपनी पत्नी को विदा कराने आये व् | Hindi वीडियो

अपनी पत्नी को विदा कराने आये व्यक्ति की हत्या के प्रयास में 02  गिरफ्तार
 पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच, श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण), डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 334/2024 धारा 109(1)/115(2)/352 BNS घटना वारिश अली पुत्र अब्दुल सत्तार नि0 रिसिया बाजार नानकपुरा थाना रिसिया जनपद बहराइच दिनांक 14.07.24 को समय करीब 02.00 बजे दिन में अपनी पत्नी तरन्नुम को लेने उसके मायके गांव व थाना रुपईडीहा
 आया था तभी आपसी मामले को लेकर दोनो पक्षों में कहा सुनी होने लगी वारिश अली ने इसका विरोध किया तो विपक्षीगण ससुराली पक्ष वारिश अली को गाली गुप्ता देते हुए लाठी डंडा चाकू से एक जुट होकर मारने लगे तथा वारिश अली पकड़ लिये और जान से मारने की नियत से चाकू से गले पर कई बार वार किये जिससे काफी गम्भीर चोटे आने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर मामले की गम्भीरता को तुरन्त संज्ञान लेते हुए अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह द्वारा उ0नि0 विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया ।
ravendra1662

Ravendra

New Creator

अपनी पत्नी को विदा कराने आये व्यक्ति की हत्या के प्रयास में 02 गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच, श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण), डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा श्री राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 334/2024 धारा 109(1)/115(2)/352 BNS घटना वारिश अली पुत्र अब्दुल सत्तार नि0 रिसिया बाजार नानकपुरा थाना रिसिया जनपद बहराइच दिनांक 14.07.24 को समय करीब 02.00 बजे दिन में अपनी पत्नी तरन्नुम को लेने उसके मायके गांव व थाना रुपईडीहा आया था तभी आपसी मामले को लेकर दोनो पक्षों में कहा सुनी होने लगी वारिश अली ने इसका विरोध किया तो विपक्षीगण ससुराली पक्ष वारिश अली को गाली गुप्ता देते हुए लाठी डंडा चाकू से एक जुट होकर मारने लगे तथा वारिश अली पकड़ लिये और जान से मारने की नियत से चाकू से गले पर कई बार वार किये जिससे काफी गम्भीर चोटे आने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर मामले की गम्भीरता को तुरन्त संज्ञान लेते हुए अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह द्वारा उ0नि0 विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया । #वीडियो

135 Views