रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ छेड़ी गई जंग का नतीजा कुछ भी हो दुनिया भर में हथियारों की ओर बढ़ना तय है दिखाई दे रहा है इससे जहां विकास साली और गरीब देश समस्या बढ़ेगी वहीं विकसित देशों की हत्या निर्माता कंपनी मालामाल होगी जर्मनी ने जिस तरह अपने से ने बजट में बढ़ोतरी करने का फैसला किया वहीं दुनिया में हथियारों की होड़ तेज होने का परिणाम है इस तरह उसके सहयोगी देश बेलारूस ने जिस तरह खुद को परमाणु हथियार संपन्न करने की जहमत संग्रह को फैसला किया है उसने यह भी साफ है कि अब दुनिया के अन्य अनेक देश परमाणु हथियार से सोने की कोशिश करेंगे यह ध्यान देने की पश्चिमी उत्तरी कोरिया को परमाणु हथियार बनाने से नहीं रोक पाया उत्तरी कोरिया की राह में ईरान भी है अब तक अमेरिका और यूरोपीय देश परमाणु हथियार हासिल करना चाह रहे हैं और मित्र देशों की सुरक्षा की गारंटी लेते संगठन का विस्तार करने में लगे हुए थे लेकिन दुनिया देख रही है कि उसके हाल पर छोड़ दिया इतना ही नहीं उनके सामने भी दिखाई दे रहा जिसके तहत परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से यह दुनिया को डराने वाली हरकत है तो वह परमाणु हथियार इस्तेमाल करने की यदि यूक्रेन पर रोज के हमले के बाद हथियारों की होड़ बढ़ने के साथ परमाणु हथियारों से लैस होने की प्रवृत्ति बढ़ी तो इसे विश्व और अधिक असुरक्षित तो होगा ही जलवायु परिवर्तन से बचने एवं गरीबी से लड़ने से एजेंडा भी और हाथ से हो जाएगा ©Ek villain #खतरे की नई घंटी #Nofear