हारना नहीं क्या इसी तरह से साधू संत के हत्यारे खुलेआम निडर घुमते रहेंगे ? भारतवर्ष में संतसमाज पर हो रहे प्रहारों को मौन बने हिंदू कबतक सहते रहेंगे ? पालघर में हुई संत हत्या को आज एक साल बीत गया है, सरकार, न्यायपालिका जवाब दो की, क्या कट्टरपंथ फिर जीत गया है? आखिर कब तक विधर्मीयों के हाथो संतो की बली ऐसे ही चढती रहेगी? आखिर कब तक भारत माँ अपने पुत्रो के हत्याओं के दर्द को सहेगी? क्यों इस देश में जिहादी हत्यारों के खिलाफ कारवाई नही कि जाती है? क्यों लोकतंत्र को बचाओ कहने वालो से इस घटना की निंदा नही की जाती है? क्यों विधार्मियो के जहरीले वक्तव्यों पर अंकुश नही लगाया जाता है ? धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर हर तिसरे दिन यहा पर संत की गर्दन उडाने का फर्मान आता है. हिंदू के सिरछेदन के लिए यहा पर सरेआम लाखो के इनाम घोषित किये जाते है, हैदराबाद के नवाब कैसे खुलेआम हिन्दुओ के वक्तव्य कह जाते है ? न्यायपालिका से पूछता हुं की कब पालघर साधू संत को न्याय दोगे? क्या दुसरा पालघर होने के बाद हत्यारों को पकड कारवाई करोगे? ©PRATIK BHALA (pratik writes) भावपुर्ण श्रद्धांजली 🙏 एक साल पुरा जाने के बाद भी नाही राज्य सरकार अभी तक एक हत्यारे को पकड पायी है नाही न्यायपालिका संत को इन्साफ दिला पाही है. बहुत से लोग तो भूल भी गए होंगे कि पालघर में हत्या कांड हुआ था. किस तरीके से भीड़ ने निर्मम साधुओं की हत्या कर दी थी. और अभी तक इंसाफ न मिलने के कुछ कारण है प्रशासन सुस्त, राजनेता मस्त, हिंदू मौन. आशा करता हूं कि जल्द ही न्याय मिले. #palghar #India #Love #Life #PratikBhala #pratikwrites #hindu #Exposingseculars #Nojoto #lynching. Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" फक्कड़ मिज़ाज अनपढ़ कवि सिन्टु तिवारी indira Sudha Tripathi