जो रिश्तो को मोतियों की तरह धागे में पिरोए रखना सिखाते हैं जो रिश्तो के बंधन को बहुत गंभीरता से समझाते हैं जो आज भी मेरे लड़खड़ा ने पर मुझे बच्चों की तरह समझाते हैं जो मेरी हर गलती को एक पल में भूल जाते हैं जो सब कुछ जानते हुए भी अनजान बन जाते हैं जो मेरी कामयाबी पर मुझसे भी ज्यादा मुस्कुराते हैं जो जिंदगी जीने के अनेकों राज सिखलाते हैं जो हर मुश्किल में एक साए की तरह हमारे साथ खड़े नजर आते हैं जो सुख और सुविधा के बीच का अंतर समझाते हैं जो धर्म के साथ साथ वैज्ञानिक नजरिए से भी दुनिया देखना सिखाते हैं जो मुझे दुनिया से अलग सोचने का नुस्खा बताते हैं जो वर्तमान में ही भविष्य के सपने दिखाते हैं और फिर उन सपनों को पूरा करने का रास्ता बताते हैं वो मेरे पापा है जो हर एक पहलू से मुझे दुनिया देखना सिखाते हैं तो जन्मदिन पर उनके मैं उन्हें यह कविता सुनाता हूं क्योंकि मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं उन्हें कितना चाहता हूं Importance of The Father