मकरूह है जो गलियाँ शफ़क़ के उजालों में रोशनी से गुलजार हो गई शब ढलने के बाद ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मकरूह" "makruuh" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है घृणित, जिसे देखकर घिन्न आये, भद्दा, बदनुमा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है Ominous, disgusting, unpleasant . अब तक आप अपनी रचनाओं में घृणित, भद्दा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मकरूह का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- क्यूँ लोगों से मेहर-ओ-वफ़ा की आस लगाए बैठे हो झूट के इस मकरूह नगर में लोगों का किरदार कहाँ