ममता की बिखरी कहानी की दुनिया,बहनों की सिसकी जवानी की दुनिया , आदम के हवा से रिश्ते की दुनिया,शायर के फीके लफ़्ज़ों की दुनिया कमरे में पीयूष मिश्रा जी का ये गाना मद्धम आवाज में बज रहा था ,आत्मा को तृप्त करते चाय का गिलास आधा खाली हो आया था एक कहानी की किताब जिसे पढ़ना शुरू करना बाकी था । कहानी से याद आया मुझे लोग अब लोग नजर नही आते, मुझे हर शख्स में एक कहानी दिखने की बीमारी सी हो गयी है । लगता है हर इंसान अपने अंदर एक कहानी समेटे हुए हैं , वो कहानी जिसका खुद उसको भी पता नही है हर व्यक्ति कहानी के किरदार सा नजर आता है जिसकी कहानी अभी कहना बाकी हो या किसी कहानी में उसका पात्र घटित हो रहा हो । रोजमर्रा में हम अनगिनत लोगो को देखते, मिलते है और कुछ एक लोगो से बात होती है । सब किसी कहानी में हीरो तो किसी न किसी की कहानी में विलेन बने हुए हैं , मगर कैसा हो अगर हम किसी की कहानी के हीरो या विलेन न होकर एक सपोर्टिंग रोल अदा करें ,उसे उसकी कहानी का हीरो बना चुपचाप उनसे विदा ले ले । लोग आजकल प्याज की तरह खुद को बंद किए हुए रहते हैं अगर किसी से मिले उसे अच्छा महसूस करा उसकी कहानी का कुछ हिस्सा भी सुन ले तो वो परत दर परत खुल पड़ेगा और खुद को बेहतर और सुरक्षित प्रस्तुत करेगा । बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जो कहानी को ऊपर ऊपर से सुनेंगे बिल्कुल किताब के कवर की तरह,कुछ होंगे जो थोड़ा इंटरेस्ट दिखाएंगे जैसे किताब का इंडेक्स पढ़ रहे हो और कुछ होंगे जो किताब के पन्नो की तरह जीवन की किताब का हिस्सा बन जाएंगे । ©Dr.Govind Hersal #kahani #kisse #lifequotes #writrscommunity #kitabein #Books गुड मॉर्निंग कोट्स पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स सक्सेस कोट्स लाइफ कोट्स