कमबख्त ये "बख़्त" ही है जो साथ नहीं, वरना हम में कम वाली कोई बात नहीं| ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "बख़्त" "baKHt" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है भाग्य, सौभाग्य, तक़दीर एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है luck, fortune. अब तक आप अपनी रचनाओं में भाग्य शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द बख़्त का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- क्यूँ अटा हुआ है ग़ुबार में ग़म-ए-ज़िंदगी के फ़िशार में वो जो दर्द था तिरे बख़्त में सो वो हो गया उसे भूल जा