📚 *“सुविचार"*📝 🖊️*“1/5/2022”*🖋️ ✍🏻*“ रविवार”*📘 “जीवन” में हम सभी “परम्पराओं” से बंधे हुए है और ये सोचते है कि “चार लोग” क्या कहेंगे? और हम उन “परम्पराओं” को तोड़ना नहीं चाहते मैं आपसे पूछता हूं कौन है ये चार लोग ? जब आपका “जन्म” हुआ तो ये चार लोग कहाँ थे ? जब आप किसी “विकट समस्या” में फंस जाते है तब ये चार लोग कहा थें ? क्या इन्होंने आपकी कभी “मदद” की या फिर आप अपनी सहायता स्वयं करते है इन चार लोगों की चिंता त्यागिए यदि आपको जीवन जीना है, “चिंतन” किजिए कि जीवन में क्या “शुभ” है और क्या “शुभ” किया जा सकता है ये सोचिए कि आप जीवन में कौनसे “शुभ कार्य” कर सकते है और ये सोचिए कि आपने कोई ऐसा “कर्म” तो नहीं कर दिया जिसके कारण किसी के “दिल” को “ठेस” पहुँची हो, “शुभ” पर अपना “ध्यान” केंद्रित किजिए आप सदैव “सुखी” रहेंगे, *अतुल शर्मा*✍🏻 ©Atul Sharma 📚 *“सुविचार"*📝 🖊️ *“1/5/2022”*🖋️ ✍🏻 *“ रविवार”*📘 #“जीवन” #“परंपराएं”