Dear Yuvraj आप भी सन्यास ले रहे हो ।😢😢😢 आप लाखों युवा क्रिकेट प्लेयर्स के लिए प्रेरणास्रोत हैं और खासकर मेरे लिए भी । जब भी कभी टीम को जरूरत पड़ी संकट से निकालने की भारत के स्वाभिमान को बचाने की, आपने हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करके हमें जीतने की ओर आगे बढ़ाया ।। भला कौन भूल सकता है वो 6 छक्के जो पहले t-20 वर्ल्ड कप सितम्बर 2007 में आपने लगाए थे, मैंने देखा था वो जुनून वो स्वाभिमान जो उस वक़्त नज़र आ रहा था आपकी आंखों में... और फिर 2011 वर्ल्ड कप, करोड़ों भारतीयों के सपने को पूरा करना, पूरे 28 सालों बाद हमें वर्ल्ड चैंपियन बनाना और "क्रिकेट के भगवान" का भी सपना पूरा करने में आपने अपनी पूरी ताकत झोंक दी । पूरे टूर्नामेंट में आपने बल्ले और गेंद से बेहतरीन खेल दिखाते हुए हमें फाइनल तक पहुँचाया था । मैंने भी करोड़ों भारतीयों की तरह देखे थे सभी मैच, मैदान में लड़ रहे थे आप विपक्षियों से भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए और साथ ही लड़ रहे थे अपने भीतर पल रहे खतरनाक कैंसर के दावानल से.. लेकिन फिर भी आप डटे रहे थे मैदान में, और आखिरकार आपने हमारे सपने को पूरा किया पूरे 28 साल बाद हम फिर से विश्व विजयी हुए थे तब खुशी के आँसू थे आपकी आंखों में, "क्रिकेट के भगवान" की आंखों में भी और हर एक खिलाड़ी की आंखों में खुशी के आँसू थे ।। और आप तो दो बार चैंपियन हुए थे पहली बार जब हिंदुस्तान को आपने विश्व विजेता बनाया और दूसरी बार जब आपने कैंसर को हराया तब भी आप विनर ही तो थे इसीलिए आपके कभी ना हार मानने वाले जज़्बे को सारा हिन्दुस्तान हमेशा सलाम करता रहेगा ।। #मेरी_कलम_से✍️ #मेरी_कलम_से✍️ #MayanK #mayanknojotoquotes #microtale #yuvrajsingh #nojotohindi #nojotostory #nojotocricket #cricket #cricketlove