Nojoto: Largest Storytelling Platform

नियमों का उल्लंघन (लेख) कैप्शन मे पढ़ें👇 नियमों

नियमों का उल्लंघन
   (लेख)
कैप्शन मे पढ़ें👇 नियमों का उल्लंघन 
एक हिंदी मूवी आयी थी ख़ूबसूरत जिसमें एक गाना था कि-
"सारे नियम तोड़ तो,नियम पर चलना छोड़ दो"
लगता है वो लोगों ने अधिक गंभीरता से लिया और नियम कानून को तोड़ने में लोग गर्व का अनुभव करने लगें। जब सरकार और पुलिस, सेना जैसे सशत्र बल नियम पालन हेतु दबाव बनाते है तो हम प्रत्यक्ष नही परोक्ष रूप से नियमों को भंग करते है।
मुझें याद है अभी यातायात को लेकर नियम कड़े किए गए, गाड़ी से जुड़े कागजात और हेलमेट इत्यादि अनिवार्य किया गया,इतना सख़्ती के बावजूद लोग हेलमेट पहनने की बजाय मुख्य रोड से जाने की बजाय गलियों को चुनते है और बचकर निकल जाते है।
 अभी कोरोना वायरस के कारण लोकडाउन किया गया सभी से घरों से बाहर ना निकलने का आह्वान किया गया लेकिन फ़िर भी समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनल के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कुछ लोग फ़िर भी घूमते पाए गए क्योंकि एक आदत पनप चुकी है नियमों को ना मानने की हमारी।
हम जब नियमों की बात करते है तो यक़ीन मानिए किसी भी तरह की रैंकिंग में नियमों के पालन में हम भारतीयों का नज़रिया नियम पालन से अधिक नियम भंग करने पर अधिक होता है,ऐसा शायद ही कोई हो जिसनें जाने अथवा अनजाने में कभी कोई नियम ना भंग किए हो।
कानून के नियम हो, यातायात के नियम हो, स्वास्थ्य संबंधी कोई या महामारी से बचने के लिए कोई नियम हो या कार्यप्रणाली से संबंधित कोई नियम अथवा कानून।
नियमों का उल्लंघन
   (लेख)
कैप्शन मे पढ़ें👇 नियमों का उल्लंघन 
एक हिंदी मूवी आयी थी ख़ूबसूरत जिसमें एक गाना था कि-
"सारे नियम तोड़ तो,नियम पर चलना छोड़ दो"
लगता है वो लोगों ने अधिक गंभीरता से लिया और नियम कानून को तोड़ने में लोग गर्व का अनुभव करने लगें। जब सरकार और पुलिस, सेना जैसे सशत्र बल नियम पालन हेतु दबाव बनाते है तो हम प्रत्यक्ष नही परोक्ष रूप से नियमों को भंग करते है।
मुझें याद है अभी यातायात को लेकर नियम कड़े किए गए, गाड़ी से जुड़े कागजात और हेलमेट इत्यादि अनिवार्य किया गया,इतना सख़्ती के बावजूद लोग हेलमेट पहनने की बजाय मुख्य रोड से जाने की बजाय गलियों को चुनते है और बचकर निकल जाते है।
 अभी कोरोना वायरस के कारण लोकडाउन किया गया सभी से घरों से बाहर ना निकलने का आह्वान किया गया लेकिन फ़िर भी समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनल के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कुछ लोग फ़िर भी घूमते पाए गए क्योंकि एक आदत पनप चुकी है नियमों को ना मानने की हमारी।
हम जब नियमों की बात करते है तो यक़ीन मानिए किसी भी तरह की रैंकिंग में नियमों के पालन में हम भारतीयों का नज़रिया नियम पालन से अधिक नियम भंग करने पर अधिक होता है,ऐसा शायद ही कोई हो जिसनें जाने अथवा अनजाने में कभी कोई नियम ना भंग किए हो।
कानून के नियम हो, यातायात के नियम हो, स्वास्थ्य संबंधी कोई या महामारी से बचने के लिए कोई नियम हो या कार्यप्रणाली से संबंधित कोई नियम अथवा कानून।