Nojoto: Largest Storytelling Platform

#औकात/हैसियत, ये शब्द सुनने में अच्छा नहीं लगता ह

#औकात/हैसियत,

ये शब्द सुनने में अच्छा नहीं लगता है,
पर इस शब्द की आज की दुनिया में अहमियत बहुत है,
लोग आपका व्यक्तित्व भी इसी बात से नापते हैं की आपकी औकात क्या है,
बस इस औकात शब्द में लोग आपका पैसा आपकी दिन चर्या को जोड़ देते हैं..।।

जबकि पहले और आज भी कुछ अच्छे लोग इसे अपनी इज्जत, 
अपनी कही बातों को समय से पूरा करना, अपने कहे शब्दों की जिम्मेदारी
 और अपने दिए वचन को पूरा करने से लेते हैं..।।
मेरे विचार से तो औकात या हैसियत इंसान के द्वारा किए गए कार्यों से, 
उसके व्यवहार से, उसके द्वारा कहे शब्दों से और 
अपनी कही बात पे कितना वो सच्चा उतरा से लेना चाहिए..।।

क्योंकि पैसा तो आज है कल नहीं, पर आपकी कही बातें, 
आपके द्वारा किया गया व्यवहार, 
आप किसके लिए मदद को उसकी जरूरत पे खड़े हैं,..
इन बातों से लगाना चाहिए, क्योंकि किसी की दिनचर्या से
 उसकी हैसियत का अंदाजा लगाना गलत है..।।
इंसान के व्यवहार से ही आपको उसकी हैसियत का पता चल जाता है,
की वो भरोसे के लायक है अच्छा इंसान है या ना..।।
बहुत लोग होते हैं पैसा बहुत होता पर वो किसी की मददको खड़े नहीं होते,
पर वहीं बहुत से लोगों के पास पैसा भले न हो पर वो हर संभव मदद को खड़े हैं,
और मेरी नजर में जो आपके साथ आपकी मदद 
आपके दुख बाटने को खड़ा है उसकी औकात किसी पैसे वाले से ज्यादा ही है..।।।
इस दुनिया में सूर्य हर सुबह उदय होता है, और उसी सूर्य को रात में अस्त हो जाना है..
तो जब उस सूर्य के घमंड नहीं,
तो हम इंसानों की क्या औकात है...।🙏

#सादर_प्रणाम 🙏
#मन_में_एकाएक

#शिव

©Shivendra Gupta #MereKhayaal
#औकात/हैसियत,

ये शब्द सुनने में अच्छा नहीं लगता है,
पर इस शब्द की आज की दुनिया में अहमियत बहुत है,
लोग आपका व्यक्तित्व भी इसी बात से नापते हैं की आपकी औकात क्या है,
बस इस औकात शब्द में लोग आपका पैसा आपकी दिन चर्या को जोड़ देते हैं..।।

जबकि पहले और आज भी कुछ अच्छे लोग इसे अपनी इज्जत, 
अपनी कही बातों को समय से पूरा करना, अपने कहे शब्दों की जिम्मेदारी
 और अपने दिए वचन को पूरा करने से लेते हैं..।।
मेरे विचार से तो औकात या हैसियत इंसान के द्वारा किए गए कार्यों से, 
उसके व्यवहार से, उसके द्वारा कहे शब्दों से और 
अपनी कही बात पे कितना वो सच्चा उतरा से लेना चाहिए..।।

क्योंकि पैसा तो आज है कल नहीं, पर आपकी कही बातें, 
आपके द्वारा किया गया व्यवहार, 
आप किसके लिए मदद को उसकी जरूरत पे खड़े हैं,..
इन बातों से लगाना चाहिए, क्योंकि किसी की दिनचर्या से
 उसकी हैसियत का अंदाजा लगाना गलत है..।।
इंसान के व्यवहार से ही आपको उसकी हैसियत का पता चल जाता है,
की वो भरोसे के लायक है अच्छा इंसान है या ना..।।
बहुत लोग होते हैं पैसा बहुत होता पर वो किसी की मददको खड़े नहीं होते,
पर वहीं बहुत से लोगों के पास पैसा भले न हो पर वो हर संभव मदद को खड़े हैं,
और मेरी नजर में जो आपके साथ आपकी मदद 
आपके दुख बाटने को खड़ा है उसकी औकात किसी पैसे वाले से ज्यादा ही है..।।।
इस दुनिया में सूर्य हर सुबह उदय होता है, और उसी सूर्य को रात में अस्त हो जाना है..
तो जब उस सूर्य के घमंड नहीं,
तो हम इंसानों की क्या औकात है...।🙏

#सादर_प्रणाम 🙏
#मन_में_एकाएक

#शिव

©Shivendra Gupta #MereKhayaal