मैं कभी मंदिर नहीं बनाऊंगा मैं कभी मस्जिद नहीं बनाऊगा अगर मौका दिया खुदा ने जहा हर कोई पड़ पाए मैं एक स्कूल बनाऊंगा मैं बच्चो को डॉक्टर नहीं बनाऊंगा इंजीनियर नहीं बनाऊंगा मैं उन्हें अच्छा इंसान बनाऊंगा वो थोड़ा कम कमाएंगे लेकिन किसी के हिस्से का न खाएंगे मैं उन्हें ऐसा बनाऊगा मैं उन्हें ऐसा बनाऊगा उन्हें न किसी के आगे हाथ फैलाना पड़े उन्हें ऐसा बनाऊंगा मैं उनमे से किसी को नेता नहीं बनाऊंगा उन पर सभी बिस्वास करे उन्हें ऐसा बनाऊंगा दिया मौका अगर खुदा ने तो गरीबी मिटाऊंगा मैं नए नए कारखाने लगाऊंगा नए नए रोजगार लाऊंगा मैं गरीब को नहीं उसकी गरीबी को मिटाऊंगा मिल जाये अगर मौका तो अस्पताल बनवाऊंगा मुफ्त दबा दिलाऊंगा मैं सिर्फ शौचालय नहीं बनबाउंगा मैं उन्हें सच बोलना सिखाऊंगा हर बात जुमला नहीं होती आदमी की जुबान की कीमत होती ये सिखाऊंगा मौका दिया खुदा ने तो नया भारत बनाऊगा My thought