पर्यावरण पर्यावरण को सभी बचालो पेड़ पौधे कुछ घर में लगा लो । शुद्ध हवा इनसे मिलती है । पेड़ पौधों को कटने से बचालो । मौसम चाहे जो आये छांव पेड़ से मिलती है । फलदार पेड़ यदि है तो फल भी खाने मिलते है । गर्मी की तपती धूप में पेड़ की़ छांव जहाँ मिल जाये । चलते हुये मुसाफिर को भी तपती धूप दोपहरी में बचाये । थोड़ी राहत मिल जाय । दो जीवन में कुछ काम चाहिये रोटी कपड़ा मकान चाहिये । हवा पानी और धूप चाहिये साफ सुधरा पर्यावरण चाहिये। बेटा हो या बेटी हो बच्चे बस दो ही चाहिये । स्वाच्छता और सफाई हो हर घर में शौचालय चाहिये । गांव शहर रहो जहाँ भी पर्यावरण साफ चाहिये । किसी का दम न घुटे कहीं जीवन में सुख चैन चाहिये । भाईचारा बना रहे देश में अमन चैन भी होना चाहिये । विश्व पर्यावरण दिवस मना लो एक पौधा घर में भी लगा लो । सुखमय जीवन जीना है तो पेड़ पौधों को कटने से बचा लो । आपस में सब मिलकर रहना जीवन अमन चैन से जी लो । - अनन्तराम चौबे अनन्त #PratibhaKaBigBoss Writer challange ©Pratibha Writer Community #pratibha_Ka_Bigboss The writer challange Gener :- Poetry Language :- Hindi writer :- Anantram Chaube