Nojoto: Largest Storytelling Platform

आदि को हो गये आहार, झूम उठा सारा संसार! देवों न

आदि को हो गये आहार, 
झूम उठा सारा संसार!

 देवों ने हीरे मोती पुष्प बरसाएं, 
मानव ने जयकारे लगाए,
जय हो आदि रटते-रटते,
 राजा श्रेयांश में आहार कराएं!,

चिड़िया चहक ने लगी,
प्रभु की भक्ति में बहक ने लगी!
 आकाश में दिव्य ध्वनियां बजी,
पूरी सृष्टि महक ने लगी!!

 अक्षय तृतीय का पावन दिन बन गया,
जब प्रभु ने एक वर्ष बाद आहार किए!
धन्य धन्य है वो राजा,
 जिसने पहली बार भगवान को आहार दिए!! 

आदि को हो गये आहार, 
झूम उठा सारा संसार!

                        -अनमोल जैन
!!अक्षय तृतीय की अनेकानेक शुभकामनाएं!! !! हो गये आहार!!
आदि को हो गये आहार, 
झूम उठा सारा संसार!

 देवों ने हीरे मोती पुष्प बरसाएं, 
मानव ने जयकारे लगाए,
जय हो आदि रटते-रटते,
 राजा श्रेयांश में आहार कराएं!,

चिड़िया चहक ने लगी,
प्रभु की भक्ति में बहक ने लगी!
 आकाश में दिव्य ध्वनियां बजी,
पूरी सृष्टि महक ने लगी!!

 अक्षय तृतीय का पावन दिन बन गया,
जब प्रभु ने एक वर्ष बाद आहार किए!
धन्य धन्य है वो राजा,
 जिसने पहली बार भगवान को आहार दिए!! 

आदि को हो गये आहार, 
झूम उठा सारा संसार!

                        -अनमोल जैन
!!अक्षय तृतीय की अनेकानेक शुभकामनाएं!! !! हो गये आहार!!