जिसने भुख मिटाई उसको कहते है भगवान और जिसने हमको अन्न दिया वो हैं भारत का किसान 🙏 धूप हो छाँव हो, दिन हो या रात हो, जबतक फसल न आ जाती डटे रहते तुम हर मौसम में। कडी़ धूप में,जलते तेरे पाव हैं, धारा के विपरीत,बहती तुम्हारी नाव हैं। पेट भरते तुम लोगों का मिट्टी से फसल उगाते हो, खुद भुखा रहकर, हमें तुम खिलाते हो। सुरज के आने से पहले तुम पहुँच जाते हो खेतो में, पूरा मुल्य मिले मेहनत का बस इतना ही तुम चाहते हो। तुम्हारी मेहनत को, चुहे और नेता खा-जाते हैं, और तो कई बार बारिश न होने से भी फसल सूख जाती हैं। इसलिए कर्ज से डुबने के कारण कई किसानों की जान भी जाती हैं😔 -कवी हर्ष insta@kavi_harsh #farmer #farmerday #farmetquotes #farmerpoem #happykisanday #poet #nojoto