दिल में ग़ाएबाना हुए राजों को दफन ही रहने दो गर सरेआम हो गए तो हर सू कोहराम मच जाएगा। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ग़ाएबाना" "Gaa.ebaanaa" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है छिपे हुए, चोरी से, पीछे पीछे, गुप्त रूप से एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है Absence, invisibly, secretly. अब तक आप अपनी रचनाओं में छिपे हुए शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ग़ाएबाना का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- मिरी गुम-गश्तगी पर हँसने वालो मिरे पीछे ज़माना चल रहा है