Nojoto: Largest Storytelling Platform

"कलम से' कड़ी के अगले कलमकार हैं- सआदत हसन मंटो #Ka

 "कलम से' कड़ी के अगले कलमकार हैं- सआदत हसन मंटो
#KalamSe
सआदत हसन मंटो (11 मई 1912–18 जनवरी 1955) 
ज़िला लुधियाना के गाँव पपड़ौदी (समराला नज़दीक) में जन्में सआदत हसन मंटो, एक उर्दू लेखक थे, जो अपनी लघु कथाओं जैसे बू,खोल दो, ठंडा गोश्त और चर्चित टोबा टेकसिंह के लिए प्रसिद्ध हुए। कहानीकार होने के साथ-साथ वे फिल्म और रेडिया पटकथा लेखक और पत्रकार भी थे। अपने जीवनकाल में उन्होंने बाइस लघु कथा संग्रह, एक उपन्यास, रेडियो नाटक के पांच संग्रह, रचनाओं के तीन संग्रह और व्यक्तिगत रेखाचित्र के दो संग्रह प्रकाशित किए। नंदिता दास द्वारा बनाई गई मंटो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत, एक बॉलीवुड फिल्म है जो मंटो के जीवन पर आधारित है।"
 "कलम से' कड़ी के अगले कलमकार हैं- सआदत हसन मंटो
#KalamSe
सआदत हसन मंटो (11 मई 1912–18 जनवरी 1955) 
ज़िला लुधियाना के गाँव पपड़ौदी (समराला नज़दीक) में जन्में सआदत हसन मंटो, एक उर्दू लेखक थे, जो अपनी लघु कथाओं जैसे बू,खोल दो, ठंडा गोश्त और चर्चित टोबा टेकसिंह के लिए प्रसिद्ध हुए। कहानीकार होने के साथ-साथ वे फिल्म और रेडिया पटकथा लेखक और पत्रकार भी थे। अपने जीवनकाल में उन्होंने बाइस लघु कथा संग्रह, एक उपन्यास, रेडियो नाटक के पांच संग्रह, रचनाओं के तीन संग्रह और व्यक्तिगत रेखाचित्र के दो संग्रह प्रकाशित किए। नंदिता दास द्वारा बनाई गई मंटो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत, एक बॉलीवुड फिल्म है जो मंटो के जीवन पर आधारित है।"