Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने देखा है इंसान को बेजुबान को मार देते हैं । भ

मैंने देखा है इंसान को बेजुबान को मार देते हैं ।
भक्ति में रमे हुए दिखावे के लिए ईश्वर  को इतवार देते हैँ ।
वह तो है पुरानी रस्म गुरु आपकी 
अपने शिष्य को कला मे निखार देते है।
 वहीं शिष्य गुरु आपको 
आपकी कला मे आपको ही हार देते हैं.।
 ग्यान बांटना तो पुरानी रस्म है,
 पर  अब इंसान किताब को जला देते हैं ।
 एक बालक भूख से तड़पने पर अन्न मांगता है ,
तो हाथ पकड  कर उसे हिला देते है। 
दान  देना तो पुरानी रस्म है  फराज ,
अब तों लोग घर जला देते हैं ।
जो गरीब हैं वह और गरीब होते जा रहे ,
मंत्री ज़ी चुनाव जीतने के बाद वादे में उनकों कार दिला रहें ।
 खैरियत पूछना पुरानी रस्म है फराज ,
अब तो इंसान मुँह घुमा लेते हैं ।
चिराग जलाना तो पुरानी रस्मे है फराज 
अब तो तेरे शहर के लोग इंसान जला देते हैँ ।

©Vivek Dixit advocacy
  #sunrisesunset #modern #present #Reality  Aj stories KARAN.MITTAL.(DEVRAJ) PreetKaur:SARDARNI......jiiii Beena Sonu Pande