Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत जवानी में ही क्यों चड़ती है परवान इस राज ए

मोहब्बत जवानी में ही क्यों चड़ती है परवान
 इस राज ए मोहब्बत को आज ही लें पहचान

बड़ जाना जिस्म के बालों का
सुर्ख हो जाना रंग गालों का
ऐसा होता ही है, जब कोई होता है जवान
मोहब्बत जवानी में ही क्यों चड़ती है परवान
 इस राज ए मोहब्बत को आज ही लें पहचान

जैव रसायन जवानी के होते है अलग से
इस दौर में युवा कट जाते है शेष जग से
ना समझ इस उम्र बना देते अपना जीवन शमशान
मोहब्बत जवानी में ही क्यों चड़ती है परवान
 इस राज ए मोहब्बत को आज ही लें पहचान

इस उम्र में भावनाओं पर नियंत्रण रखना है जरूरी
इन बदलावों को न समझ बैठो बस अपनी मजबूरी
अच्छा साहित्य पढ़ो, बड़ाओ अपना हर विषय में ज्ञान
मोहब्बत जवानी में ही क्यों चड़ती है परवान
 इस राज ए मोहब्बत को आज ही लें पहचान

©Kamlesh Kandpal
  #jwani