#Questions: क्या #Corona से निपटने के लिए #भारत_सरकार का तरीका सही नहीं है? #Ans. 10 मार्च को देश के माननीय #प्रधानमंत्री जी ने #होली कार्यक्रम में शामिल न होने की बात #ट्वीटर के माध्यम से कही । अन्य देशों में #कोरोना के बढ़ते प्रकोपों से यह स्पष्ट था कि #भारत_सरकार को भी जल्द ही #लॉकडाउन का निर्णय लेना पड़ेगा । 10 मार्च से 24 मार्च कुल 15 दिन का #समय_था_सरकार_के_पास कि वह #मजदूर सहित सभी #नागरिकों को अपने #गृह_ग्राम/#जिला/#राज्य जाने की हिदायत दे देता जो जाना चाहते थे वो आराम से चले जाते ओर सरकार को #फ्री सेवा भी नहीं देना पड़ता। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ओर आज का जो #स्थिति हे देश में, #मजदूर #गरीब_परिवार और तमाम #असहाय_लोगों का ये इस बात की #पुष्टि करता है की #भारत_सरकार ने बिना कोई समाधान किए, बिना किसी रणनीति के #lockdown. कर दिए ओर #गरीब लोगों को #सड़कों पर मरने के लिए छोड़ दिया। सरकारी घोसना तो #अरबों_खारबों का किया गया हे लेकिन #गरीबों कि इस्थिती क्या है ये सभी लोग जानते हे। ओर #चमचे लोग तारीफों के पुल बांधने में लगे हे। #अतः इस बात की पुष्टि होती हे की भारत सरकार का कार्य सही नहीं हे। #Note. में #मोदी_विरोधी नहीं हूं। लेकिन सच लिखने से मुझे कोई नहीं रोक सकता। #पुरुषोत्तम_मिश्रा एक भारतीय नागरिक रणनीति vs Bharat sarkar