गुलाब का बडा ही महत्व है,,,,,,, दोस्तों गुलाब का पुष्प प्रेम का प्रतिक है हमे बहुत सुंदर लगता है लेकिन उसके चारो काँटे होते है,,,,,,वह उन काँटो के बीच रह कर जीता है,,,,, ठीक इसी प्रकार आप के आसपास काँटे रुपी लोग रहते है जो आपको हर समय कष्ट पहुँचा ने की कोशिश करते है,,,,, लेकिन यह कडवा सच है कि,,,आपका महत्व भी उन काँटो से ही है,,,,,यदि काँटे नही होते तो गुलाब इतना कोमल नही होता,,,,,,,,,,,,, हम सब सामाजिक प्राणी है,,,,,,,हम आपस मे प्रेम चाहते है लेकिन उससे भी ज्यादा लोग नफरतो पर जिंदा है,,, इतिहास इस बात का गवाह है कि हर मुहोब्बत की कहानी का अंत दुख भरा ही होता है क्योकि मुहोब्बत करने वालो को यह दुनियाँ आसानी से जीने नही देती है,,, ,