Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैं और मेरा शौक,हम दोनों साथ रहते जब भी मैं

White मैं और मेरा शौक,हम दोनों साथ रहते
जब भी मैं कुछ गुनगुनाता वो मेरे साथ साथ गाता
गीत हमारे थे सुनहरे ,,बोलों पर दिल ठहरे
भावों- अर्थों में समुंद्र से भी गहरे
नज़र ना लग जाए,,लोग थे कहते

इस नगर उस डगर
इस डगर उस नगर 
जानें कब कहां कैसे इधर उधर 
मटकते फिरते किधर किधर
यहां वहां हम टहलते रहते
लोग ना जाने क्या क्या बाते कहते
और फिर भी जरूरत के लिए खुद के काम की हम से कहते

हम ठहरे भोले भाले नियत साफ ना दिल के काले
सबको अपना समझने वाले
काम कभी ना किसी के टाले 
खुद को किया सबके हवाले
पर मजाल क्या कभी गलती से भी कोई मुझे अपना कहले
हम भी फिर किसको अपना कहते
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, 2 ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

©Rakesh frnds4ever
  #शौकहैकिशोक
 
#मैं और #मेराशौक ,हम दोनों साथ रहते
जब भी मैं कुछ गुनगुनाता वो मेरे साथ साथ गाता
गीत हमारे थे सुनहरे ,,बोलों पर दिल ठहरे
#भावों_अर्थों में समुंद्र से भी गहरे
#नज़र  ना लग जाए,,लोग थे कहते

#शौकहैकिशोक #मैं और #मेराशौक ,हम दोनों साथ रहते जब भी मैं कुछ गुनगुनाता वो मेरे साथ साथ गाता गीत हमारे थे सुनहरे ,,बोलों पर दिल ठहरे #भावों_अर्थों में समुंद्र से भी गहरे #नज़र ना लग जाए,,लोग थे कहते #कविता #अपना #भोलेभाले #rakeshyadav #कभीना

144 Views