Nojoto: Largest Storytelling Platform

चेहरे पर यह मुखोटे क्यों हैं रावण राम बने फिरता है

चेहरे पर यह मुखोटे क्यों हैं
रावण राम बने फिरता हैं
इंसान हैवानियत बने फिरते हैं
चेहरे पर चेहरा लगाकर घूमते हैं
क्या यह अजीब मुखोटा हैं
जानवर इंसान बने फिरते हैं
लोग जरूरत से ज्यादा होशियार बने फिरते हैं
धर्म  के नाम पर एक दूसरे के दुश्मन बने फिरते हैं
यहां इंसान जात पात पर ऊंच-नीच के नाम पर 
मुखौटा लगाते देखा हैं, मैंने
ना जाने कितने  किरादार निभा बैठे हैं, यह इंसान
एक दूसरे से दुश्मनी कर बैठे हैं
हर चेहरे पर दोस्ती का मुखौटा लगा बैठे हैं,
यह इंसान और वही पीठ पीछे बुराई कर बैठे हैं 
हर इंसान अपनी पहचान भुला बैठे हैं........।।


                      *****************
                             कलम के लफ़्ज़
                      *****************

©Neha Gupta #मुखोटे
#इंसानियत_खो_गयी_अब_लोगों_में
#इंसानियत_खतम
कलम के लफ़्ज़ कोई
#Nojotoapp #pottery #poems
हर चेहरे पर मुखोटे हैं ये ना जाने कहां हंसी खो गई है लोगों की
हर इंसान अपनी पहचान भूल गया है अब
चेहरे पर यह मुखोटे क्यों हैं
रावण राम बने फिरता हैं
इंसान हैवानियत बने फिरते हैं
चेहरे पर चेहरा लगाकर घूमते हैं
क्या यह अजीब मुखोटा हैं
जानवर इंसान बने फिरते हैं
लोग जरूरत से ज्यादा होशियार बने फिरते हैं
धर्म  के नाम पर एक दूसरे के दुश्मन बने फिरते हैं
यहां इंसान जात पात पर ऊंच-नीच के नाम पर 
मुखौटा लगाते देखा हैं, मैंने
ना जाने कितने  किरादार निभा बैठे हैं, यह इंसान
एक दूसरे से दुश्मनी कर बैठे हैं
हर चेहरे पर दोस्ती का मुखौटा लगा बैठे हैं,
यह इंसान और वही पीठ पीछे बुराई कर बैठे हैं 
हर इंसान अपनी पहचान भुला बैठे हैं........।।


                      *****************
                             कलम के लफ़्ज़
                      *****************

©Neha Gupta #मुखोटे
#इंसानियत_खो_गयी_अब_लोगों_में
#इंसानियत_खतम
कलम के लफ़्ज़ कोई
#Nojotoapp #pottery #poems
हर चेहरे पर मुखोटे हैं ये ना जाने कहां हंसी खो गई है लोगों की
हर इंसान अपनी पहचान भूल गया है अब
nehagupta6794

Neha Gupta

New Creator