जोहार झारखंड ब्रिटिश हुकुमत के विरोध में उलगुलान शुरू हुआ था जहाँ , विभिन्न संस्कृतियों ,धर्मों , भाषाओं का संगम क्षेत्र है यहाँ , खनीज लवण और प्राकृतिक संपदा के अथाह स्रोत है यहाँ, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्म स्थली है जहाँ , नीलाम्बर - पीताम्बर जैसे अनेक सपूतों की जननी है यहाँ !! धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को उनके जन्मदिवस पर शत शत नमन 🙏💐💐 तथा झारखण्ड के 19वे स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त झारखण्डवासियों को हार्दिक शुभकामनाए 🙏🙏💐💐🙂🙂 Pc: facebook #झारखंड #बिरसामुंडा #झारखंडस्थापनादिवस #birahamundajayanti #jharkhand_diwas #15nov #suyashquotes #suyashthoughts