Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक प्रश्न- ईश्वर ने ऐसा कौन बनाया है जिसे अगर मारे

एक प्रश्न- ईश्वर ने ऐसा कौन बनाया है जिसे अगर मारें भी तो भी वो आपको प्यार से खिलाए

ज़रा याद करें वो बचपन के दिन जब आप इतने छोटे थे कि अपने हाथ की पांचो उंगलियों से 
माँ की एक उंगली नहीं थाम सकते थे तब आप बोल नहीं सकते थे
 तब वो माँ आपके बिना बोले आपको अपनी गोदी में बैठा कर 
अपने एक स्तन को आपके मुंह डाल कर स्तनपान कराती थी
और आप अपने नन्हें नन्हें पैरों से ना जाने कितने प्रहार मा के दूसरे स्तन पर करते थे 
और तुम्हारे इतने प्रहार के बाद भी आपको अपना दूध पिलाती थी वो माँ ही थी 
जिसके पास कुछ ना होने के बाद भी बस अपनी औलाद को सब कुछ पा लेती थी

लेकिन ना जाने 
वो माँ कैसे 5 बच्चों को पाल लेती है 
लेकिन उन 5 बच्चो के लिए माँ आज बोझ नजर आती है

उस संवेदनाओं से भरी उस माँ को 
जाने कैसे वो उसके बच्चे कितनी गहरी वेदना
देकर घर से निकाल देते हैं कितना कठोर है वो ह्रदय 
जो अपनी माँ को वृद्धा आश्रम छोड़ देते हैं #MothersDay
एक प्रश्न- ईश्वर ने ऐसा कौन बनाया है जिसे अगर मारें भी तो भी वो आपको प्यार से खिलाए

ज़रा याद करें वो बचपन के दिन जब आप इतने छोटे थे कि अपने हाथ की पांचो उंगलियों से 
माँ की एक उंगली नहीं थाम सकते थे तब आप बोल नहीं सकते थे
 तब वो माँ आपके बिना बोले आपको अपनी गोदी में बैठा कर 
अपने एक स्तन को आपके मुंह डाल कर स्तनपान कराती थी
और आप अपने नन्हें नन्हें पैरों से ना जाने कितने प्रहार मा के दूसरे स्तन पर करते थे 
और तुम्हारे इतने प्रहार के बाद भी आपको अपना दूध पिलाती थी वो माँ ही थी 
जिसके पास कुछ ना होने के बाद भी बस अपनी औलाद को सब कुछ पा लेती थी

लेकिन ना जाने 
वो माँ कैसे 5 बच्चों को पाल लेती है 
लेकिन उन 5 बच्चो के लिए माँ आज बोझ नजर आती है

उस संवेदनाओं से भरी उस माँ को 
जाने कैसे वो उसके बच्चे कितनी गहरी वेदना
देकर घर से निकाल देते हैं कितना कठोर है वो ह्रदय 
जो अपनी माँ को वृद्धा आश्रम छोड़ देते हैं #MothersDay