Nojoto: Largest Storytelling Platform

कि ए नारी तेरे दिन पर,तेरा ही बखान करता हूं सब कहत

कि ए नारी तेरे दिन पर,तेरा ही बखान करता हूं
सब कहते हैं तुझे नारी शक्ति ,
फिर हमें लिखने की क्यों जरूरत पड़ी।
अरे नारी को तो कोई लिख ही नहीं सकता,
फिर भी एक नाकाम कोशिश कर रहा हूं 
नारी को दर्शाने की।
कि ए नारी तू खुद में सक्षम है,
तुझे किसी के सहारे की जरूरत नहीं।
लोग डराते हैं तुम्हें ,,पर तुम्हें डरने की जरूरत नहीं
क्योंकि तू किसी से कम नहीं।
तू जो चाहे वो कर सकती हैं ,एक बार हौसला करके तो देख
जो उठती हैं आवाज तुम पर ,अपने आप बंद हो जाएगी
 तु पहले कुछ करके तो देख,आगे बढ के तो देख।।
 इतिहास गवाह है नारी ने इतिहास रचा है,
महाभारत हो या रामायण, नारी का सम्मान ही बड़ा है।
सब कहते हैं कि तू दुर्गा ,काली का रूप है
ये राक्षस खुद मिट जाएंगे,पहले तू दुर्गा बन के तो देख
ए नारी तु खुद को बदल,तू संसार बदल देगी
क्योंकि तेरे जैसा कोई और नहीं। #Main_akeli 
#8th #March #international #women #day
कि ए नारी तेरे दिन पर,तेरा ही बखान करता हूं
सब कहते हैं तुझे नारी शक्ति ,
फिर हमें लिखने की क्यों जरूरत पड़ी।
अरे नारी को तो कोई लिख ही नहीं सकता,
फिर भी एक नाकाम कोशिश कर रहा हूं 
नारी को दर्शाने की।
कि ए नारी तू खुद में सक्षम है,
तुझे किसी के सहारे की जरूरत नहीं।
लोग डराते हैं तुम्हें ,,पर तुम्हें डरने की जरूरत नहीं
क्योंकि तू किसी से कम नहीं।
तू जो चाहे वो कर सकती हैं ,एक बार हौसला करके तो देख
जो उठती हैं आवाज तुम पर ,अपने आप बंद हो जाएगी
 तु पहले कुछ करके तो देख,आगे बढ के तो देख।।
 इतिहास गवाह है नारी ने इतिहास रचा है,
महाभारत हो या रामायण, नारी का सम्मान ही बड़ा है।
सब कहते हैं कि तू दुर्गा ,काली का रूप है
ये राक्षस खुद मिट जाएंगे,पहले तू दुर्गा बन के तो देख
ए नारी तु खुद को बदल,तू संसार बदल देगी
क्योंकि तेरे जैसा कोई और नहीं। #Main_akeli 
#8th #March #international #women #day