हाल में डेयरी उद्योग से जुड़े एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत इस चित्र में जो विराट सफलता अर्जित की है उसकी कर्णधार मुख्य रूप से महिलाएं ही है उनका यह कहना उचित ही है क्योंकि देसी डेयरी उद्योग को 70% कामकाजी आबादी महिलाओं की है और यह उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि भारत में डेयरी उद्योग प्रति वर्ष 6% की दर से वृद्धि कर रहा है जबकि वैश्विक वृद्धि दर मात्र 2% की है प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि करीब 800000 करोड रुपए के दायरे वाले डेयरी उद्योग की कुंजी महिलाओं के हाथ में है वैसे भारत की कामकाजी आबादी में महिलाओं की हिस्सेदारी अभी अपेक्षित स्तर पर नहीं है लेकिन डेयरी उद्योग में उनकी ऐसी सक्रियता से मिली सफलता यह दर्शाती है कि उद्योगपति को मामले में भी महिलाएं भी जोड़ हैं और उन्हें अवसर मिले तो वे स्वयं को सिद्ध करने में पूरी तरह सक्षम है ©Ek villain #डेयरी उद्योग में महिलाओं की सफलता #lunar