Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसान के द्वारा खेत में बीज को बोने से लेकर उस अन्

किसान के द्वारा खेत में बीज को बोने से लेकर उस अन्न को हमारी थाली में भोजन के रूप मैं आने तक की यात्रा मैं बहुत समय लगता है
और ये पूरी प्रक्रिया किसान की मेहनत और
लगन के कारण ही पूरी हो पाती हैं
इस प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग 5 महीने एवम किसान की जीतोड़ मेहनत लगती है 
वर्तमान समय में भी हमारे पूरे देश में प्रतिदिन लगभग एक से दो करोड़ गरीब आदमी भूखे सोते हैं और प्रतिदिन ही ना समझ इंसानों के द्वारा बहुत सारा भोजन फेंका जाता है जरा सोचिए अनाज को उगने में कितना ज्यादा समय लगता है लेकिन उसे कचरे में फेंकने में मात्र क्षणभर ही लगते हैं
इसीलिए हमेशा जितना भोजन खाएं ,
उतना ही ले अपनी थाली में,
भोजन कभी व्यर्थ ना जा पाए नाली में

©"pradyuman awasthi" #importance of food
किसान के द्वारा खेत में बीज को बोने से लेकर उस अन्न को हमारी थाली में भोजन के रूप मैं आने तक की यात्रा मैं बहुत समय लगता है
और ये पूरी प्रक्रिया किसान की मेहनत और
लगन के कारण ही पूरी हो पाती हैं
इस प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग 5 महीने एवम किसान की जीतोड़ मेहनत लगती है 
वर्तमान समय में भी हमारे पूरे देश में प्रतिदिन लगभग एक से दो करोड़ गरीब आदमी भूखे सोते हैं और प्रतिदिन ही ना समझ इंसानों के द्वारा बहुत सारा भोजन फेंका जाता है जरा सोचिए अनाज को उगने में कितना ज्यादा समय लगता है लेकिन उसे कचरे में फेंकने में मात्र क्षणभर ही लगते हैं
इसीलिए हमेशा जितना भोजन खाएं ,
उतना ही ले अपनी थाली में,
भोजन कभी व्यर्थ ना जा पाए नाली में

©"pradyuman awasthi" #importance of food