प्यार में मरना ?
में तुम्हारे लिए अपनी जान भी दे सकता हु, ये सब्द हमे अक्शर सनने को मिलता है और ज्यादातर ये दो प्रेमी की बीच मे सुना जाता है पर अगर जिससे प्यार करते हो वो तुम्हे न मिले तो क्या मरजाओगे , क्या मरने के बाद वो मिल जाएगी/जाएगा क्या ? नही उसे तो पता भी नही होगा और पता होगा तो भी वो क्या कर लेने वाले है तुम्हारे मरने के बाद .
अगर प्यार है तो प्यार में एक दुसरे के साथ जीने के वादे करो प्यार में एक दुसरे के लिए जिया जाता है ना की मारा , साथ जीने के लिए एकदूसरे को समझने के लीए हर दुख दर्द या खुशी में साथ रहने के लिए प्यार करना चाहिए अगर मरना ही है तो किसी काम आओ ऐसे मरो ।
काफी बार देखा जाता है के लड़के या लडकिया अपने हाथो की नश काट लेते है किसी के लिए पर उनकी इस हरकत की वजसे उनके परिवार वालो की क्या हालत होती है ये तो उन्हें देखना ही नही क्योकि वो प्यार में है, वो उसे प्यार समझते है जो उसका है नही पर अपने परिवार का प्यार कहा दिखता है किसीको वो तो उन्हें दिखावा लगता है और दिखावा उन्हें प्यार लगता है, पर अगर कोई आपको जिंदगी में सच का सामना कराता है तो समझलो ये तुम्है चाहता है प्यार करता है और प्यार सिर्फ प्रेमियो के बीचमे ही हो जरूरी नही वो दोस्त भी हो सकता है,भाई या बहेन हो सकती है मम्मी-पाप हो सकते है कोई भी हो सकता है.
तो प्यार में मरना नही जिना शिखो, हाल ही की एक घटना है कि एक किसान की जो अपनी बेटी को डॉक्टर बनाना चाहता था उसने अपनी बेटी के लिए फीस भरने के पैसे नही थे और इस बार फसल भी इतनी नही उगी थी के उतने पैसे आ सके तो उसने उस माहविद्यालय से थोड़े दिनों की मोहलत लेके फीस भरदी ओर उसने किसी को बताया भी नही के इतने पैसे कहा से आये जो कि असल मे वो पैसे उसने अपनी किडनी बेच के लाया था , ओर वो खुश था कि उसकी बेटी की पढ़ाई रुकी नही वो पिता जो अपनि बेटी को डॉक्टर बनाने के लिए अपनी किडनी बेच दी उसी बेटी की थोड़े दिन में आत्महत्या करली, उस आत्महत्या की वजह थी के वो किसी लड़के से प्यार करती थी पर वो लड़का किसी ओर से प्यार करता था तो ये लड़की वो बर्दास्त नही कर सकी ओर आत्महत्या करली.