Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेंम की शक्ति प्रेंम अगर पूर्ण हो तो चट्टानों

प्रेंम की शक्ति 

प्रेंम अगर पूर्ण हो 
तो चट्टानों से भी मिल जाती है छाय़ा 

ये प्रेंम ही था ज़िसकी रक्षा को 
मेरे गिरधारी ने कन्नी उंगली पे परवत था उठाया 

ये प्रेंम ही था ज़िसकी रक्षा को 
अखंड ब्रह्मांड नायक ने अर्जुंन का रथ था चलाया 

चट्टानों से भी मिल जाती है छाय़ा 

ये प्रेंम की ही थी शक्ति की 
अभिमन्यु के हर घाव पे कृष्णा की आँखों मे आँसू आया  

ये प्रेंम ही था जिसके मान को रखने 
कन्हैया ने 56 भोग को ठुकरा के केले का छिल्का खाया 

चट्टानों से भी मिल जाती है छाय़ा 

ये प्रेंम ही था जिसको बचाने 
मुरली वाले ने द्रौपदी का चीर बड़ाय़ा 

ये प्रेंम ही था जिसके सम्मान को बचाने 
खुद कन्हैया ने प्रतिज्ञा त्याग के रथ का पहिया था घुमाया 

चट्टानों से भी मिल जाती है छाय़ा

देखो प्रेंम का समर्थ ज़िसको समझाने 
खुद गोपल ने गीता का ज्ञान समझाया 

ये प्रेंम ही है जिसके कारण 
तीनो लोको ओर समस्थ ब्रह्मांडों का स्वामी सुदामा के लिये नंगे पांव दौड़ा आया 

चट्टानों से भी मिल जाती है छाय़ा 

इस प्रेंम को क्या मैं समझा पाऊंगा मैं नासमझ कि जिस रुप को देखने जन्मों जन्म लगते है योग से,ये प्रेंम ही है जिसमें 

परमावतार भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुंन के साथ संजय को भी अपना विश्वरुप दिखाया 

प्रेंम अगर पूर्ण हो 
चट्टानों से भी मिल जाती है छाय़ा

©शिवम मिश्र 
विधि विद्यार्थी 
के के सी ,लखनऊ प्रेंम की शक्ति 

प्रेंम अगर पूर्ण हो 
तो चट्टानों से भी मिल जाती है छाय़ा 

ये प्रेंम ही था ज़िसकी रक्षा को 
मेरे गिरधारी ने कन्नी उंगली पे परवत था उठाया
प्रेंम की शक्ति 

प्रेंम अगर पूर्ण हो 
तो चट्टानों से भी मिल जाती है छाय़ा 

ये प्रेंम ही था ज़िसकी रक्षा को 
मेरे गिरधारी ने कन्नी उंगली पे परवत था उठाया 

ये प्रेंम ही था ज़िसकी रक्षा को 
अखंड ब्रह्मांड नायक ने अर्जुंन का रथ था चलाया 

चट्टानों से भी मिल जाती है छाय़ा 

ये प्रेंम की ही थी शक्ति की 
अभिमन्यु के हर घाव पे कृष्णा की आँखों मे आँसू आया  

ये प्रेंम ही था जिसके मान को रखने 
कन्हैया ने 56 भोग को ठुकरा के केले का छिल्का खाया 

चट्टानों से भी मिल जाती है छाय़ा 

ये प्रेंम ही था जिसको बचाने 
मुरली वाले ने द्रौपदी का चीर बड़ाय़ा 

ये प्रेंम ही था जिसके सम्मान को बचाने 
खुद कन्हैया ने प्रतिज्ञा त्याग के रथ का पहिया था घुमाया 

चट्टानों से भी मिल जाती है छाय़ा

देखो प्रेंम का समर्थ ज़िसको समझाने 
खुद गोपल ने गीता का ज्ञान समझाया 

ये प्रेंम ही है जिसके कारण 
तीनो लोको ओर समस्थ ब्रह्मांडों का स्वामी सुदामा के लिये नंगे पांव दौड़ा आया 

चट्टानों से भी मिल जाती है छाय़ा 

इस प्रेंम को क्या मैं समझा पाऊंगा मैं नासमझ कि जिस रुप को देखने जन्मों जन्म लगते है योग से,ये प्रेंम ही है जिसमें 

परमावतार भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुंन के साथ संजय को भी अपना विश्वरुप दिखाया 

प्रेंम अगर पूर्ण हो 
चट्टानों से भी मिल जाती है छाय़ा

©शिवम मिश्र 
विधि विद्यार्थी 
के के सी ,लखनऊ प्रेंम की शक्ति 

प्रेंम अगर पूर्ण हो 
तो चट्टानों से भी मिल जाती है छाय़ा 

ये प्रेंम ही था ज़िसकी रक्षा को 
मेरे गिरधारी ने कन्नी उंगली पे परवत था उठाया