Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारे हाथ मे कोई लकीर है ही नहीं हमें खबर है कि बन

हमारे हाथ मे कोई लकीर है ही नहीं
हमें खबर है कि बनना अमीर है ही नहीं

ज़रा सी बात पे अपनी अना लुटा आया 
हमे मलाल है उसका ज़मीर है ही नहीं 

मुझे सुनोगे भला कैसे मैं यकीन करूँ
सुना रहा है ग़ज़ल जो वो मीर है ही नहीं 

अब ऐसे हाल में होली कहाँ मना लेंगे
लहू का रंग बचा है अबीर है ही नहीं

मैं उसके वास्ते दोनों जहाँ से लड़ लेता
मगर मैं राँझा हूँ कोई भी हीर है ही नहीं 

लगेंगी ठोकरे गिर कर के फिर उठेंगे हम
न उठ सके तो ये ज़िंदा शरीर है ही नहीं

करूँ खुशामदें, इज़्ज़त की भीख क्यूँ माँगूँ
मैं बादशाह हूँ, मुझमे फ़क़ीर है ही नहीं

हो तुम भी फूल हम भी गुल हैं इसी गुलशन के
गुलों की भीड़ में कोई हक़ीर है ही नहीं #tournoida #nojoto #dkc #chaurasiya #rdv19
हमारे हाथ मे कोई लकीर है ही नहीं
हमें खबर है कि बनना अमीर है ही नहीं

ज़रा सी बात पे अपनी अना लुटा आया 
हमे मलाल है उसका ज़मीर है ही नहीं 

मुझे सुनोगे भला कैसे मैं यकीन करूँ
सुना रहा है ग़ज़ल जो वो मीर है ही नहीं 

अब ऐसे हाल में होली कहाँ मना लेंगे
लहू का रंग बचा है अबीर है ही नहीं

मैं उसके वास्ते दोनों जहाँ से लड़ लेता
मगर मैं राँझा हूँ कोई भी हीर है ही नहीं 

लगेंगी ठोकरे गिर कर के फिर उठेंगे हम
न उठ सके तो ये ज़िंदा शरीर है ही नहीं

करूँ खुशामदें, इज़्ज़त की भीख क्यूँ माँगूँ
मैं बादशाह हूँ, मुझमे फ़क़ीर है ही नहीं

हो तुम भी फूल हम भी गुल हैं इसी गुलशन के
गुलों की भीड़ में कोई हक़ीर है ही नहीं #tournoida #nojoto #dkc #chaurasiya #rdv19