--------------------------- #चुनाव -------------------------
-----------------------#राष्ट्र_या_धर्म ------------------------
आजकल एक चर्चा हर जगह है राष्ट्र या धर्म मे आप क्या चुनना चाहेंगे , ये सवाल वो लोग पूछ रहे है जिनसे भारत के सभी चिन्ह और वंदेमातरम पूरा सुनाने को बोल दो तो बगले झांकने लगेंगे , भैया सवाल पूछने से पहले सवाल तो समझ लो कि पूछ क्या रहे हो , सवाल सही भी या नही ----
भारत एक सांस्कृतिक, धार्मिक और भाषाई विविधता वाला देश है। देशभक्ति ही वह धागा है जो लोगों को उनके विभिन्न सांस्कृतिक-जातीय पृष्ठभूमि से संबंधित होने के बावजूद एकता के सूत्र में एक साथ बांधता है। यह कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी भारतीयों को एकता के सूत्र में बांधता है । देशभक्ति यानि देश के प्रति समर्पण की भावना और इसका विकास किसी भी देश के नागरिकों की एकजुटता के लिए आवश्यक है।
#Books#लेकिन#जबकि#विशेष#Patriotism_vs_nationalism