रहने को चाहे क़स्र हो या छोटा सा मकान मोहब्बत के बिना बेकार है सारा जहान ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "क़स्र" "qasr" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है हवेली, महल एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है a palace, a mantion. अब तक आप अपनी रचनाओं में हवेली शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द क़स्र का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- पुराने वक़्तों का है क़स्र ज़िंदगी मेरी तुम्हारा नाम भी इस में कहीं लिखा होगा