हमने ज़िन्दगी को बहुत करीब से देखा ग़रीबो को सड़क पर सोते देखा बच्चो को भूख से बिलखते देखा मासूमो को काम की खोज में दर दर भटकते देखा उनके घर परिवारों को बेसहारे तिल तिल मरते देखा हमने ज़िन्दगी को बहुत करीब से देखा ... क़र्ज़ में डूबे माँ बाप को बेटी के ब्याह के लिए सिसकते देखा बेटियों को दहेज़ प्रथा का शिकार होते देखा दहेज़ ना मिलने पर उन्हें छोड़ जाते ससुराल वालों को देखा फिर उन बेटियों को लोगो के ताने सुन सुन घुटते देखा हमने ज़िन्दगी को बहुत करीब से देखा ...... पैसे ना रहने पर गरीबो का इलाज ना करने वाले डॉक्टरों को देखा अपने बच्चे के लिए दर दर भीख मांगती उन माओं को देखा बलात्कार का शिकार होती बहु बेटियो को देखा लोगो को उन बहु बेटियो को सोशल मीडिया पर फैलाते देखा हमने ज़िन्दगी को बहुत करीब से देखा .... बहुओ को आते ही घर को नरक बनाते देखा माँ के खिलाफ बेटों के कानों को भरते देखा बेटे के होते हुए बूढ़े माँ बाप को वृद्धाश्रम जाते देखा हमने ये तक होते देखा हमने ज़िन्दगी को बहुत करीब से देखा गरीबो के छोटे छोटे बच्चो को पढ़ाई छोड़ काम करते देखा उन्हें अपना बचपन खोते देखा जितना हैं उतने में खुश रहते देखा फिर भी उन्हें स्वाभिमान से जीते देखा हमने ज़िन्दगी को बहुत करीब से देखा ...... ज़िन्दगी को हमने बहुत करीब से देखा #ज़िन्दगी_की_हकीकत #ज़िन्दगी_के_पन्ने #ज़िन्दगी_मुश्किलें_एहसास #ज़िन्दगी_एक_सफ़र