*✍🏻“सुविचार"*📝 ↔️*“8/5/2021”*↔️ 😷 *“शनिवार”*✨😷 “मनुष्य” में एक “विशेष प्रवृत्ति” होती है, “मूल्यांकन” करना, क्या “महंगा” है क्या “सस्ता” है? सोचिए आप किसी “मरुस्थल” में किसी कारणवश “फंस” गए हैं और “पानी की प्यास” से “तड़प” रहे हैं आप चाहते है कि कि किसी तरह आपको “जल” मिल जाए,तब आपके लिए क्या “महंगा” होगा ? तब तो आप इस “जल” के लिए अपने “जीवन” भर की “कमाई” देने को “तैयार” हो जाएंगे,तो इसलिए हमेशा याद रखें कि “जीवन” में “महंगी” या “सस्ती”, “वस्तु” नहीं...“परिस्थिति” होती है ये “सस्ता” ये “महंगा” “जीवन भर” चलता रहेगा,लेकिन जो आवश्यकता पड़ने पर “काम”आए उससे “अमूल्य” तो इस “संसार” में कुछ भी नहीं है... *“अतुल शर्मा😷🙏🏻🌳* *✍🏻“सुविचार"*📝 ↔️*“8/5/2021”*↔️ 😷 *“शनिवार”*✨😷 #“मनुष्य” #“मूल्यांकन”